बांदा, जनवरी 21 -- बांदा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक के बाद पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर सात सूत्रीय मांग पत्र प्रभारी अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। बुधवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता बुंदेलखंड कानपुर के अध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी, मंडल अध्यक्ष कमलनयन सिंह, जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह पटेल ने की। बताया कि विद्युत विभाग ने निजी नलकूपों को दिए गए कनेक्शन पर स्टीमेट का पैसा जमा करा लिया है। कई महीने बाद भी सामान उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। जिले में सरकारी समितियों में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराने की मांग की। कहा कि बबेरू क्षेत्र सहित प्राइवेट दुकानों में निर्धारित रेट से अधिक कीमत पर खाद बिक्री की जा रही है। जनपद में धान खरीद कागजों पर चल रहे हैं मिलर्स और केंद्र प्रभारियों की मिली भगत से कागजों में खरीद हो रही ...