लखनऊ, जनवरी 31 -- सीएमओ कार्यालय की टीम ने दो माह पहले बिना पंजीकरण वाले जिस बालागंज के स्टार अस्पताल के संचालन पर रोक लगाई थी। उस अस्पताल में मरीजों को भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के कागजों में इस अस्पताल का संचालन अभी भी बंद है। सीएमओ की टीम ने तमाम खामियों पर बेसमेंट में चलने वाले इस अस्पताल के संचालन और मरीजों को भर्ती करने पर रोक लगा रखी है। तीमारदारों ने बताया कि अच्छे इलाज का झांसा देकर एंबुलेंस दलाल ने उनके मरीजों को वहां भर्ती कराया है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि अस्पताल के संचालन शुरू होने की जानकारी नहीं है। जांच के लिए टीम भेजी जाएगी। ठाकुरगंज के बालागंज स्थित स्टार अस्पताल पर 15 नवंबर को नर्सिंग होम के नोडल अधिकारी डॉ. एपी सिंह और डिप्टी सीएमओ डॉ. केडी मिश्रा की टीम ने छापा मारा था। इसके अलावा ट...