बरेली, जुलाई 21 -- कागजों में साफ सफाई दिखाने का दम भरने वाले जिम्मेदार अधिकारियों की पोल उस समय खुलकर सामने आ गई जब रविवार को नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य ने औचक निरीक्षण किया। सिकलापुर क्षेत्र के फर्नीचर मंडी रोड, बासमंडी रोड, कुतुबखाना और किला क्षेत्र आदि जगहों के मार्गों पर सफाई व्यवस्था बिगड़ी मिली। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. भानु प्रकाश, उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. नैन सिंह को मौके पर बुलाकर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराया। रविवार की सुबह नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य ने सिकलापुर क्षेत्र में फर्नीचर मंडी रोड, बासमंडी रोड, कुतुबखाना क्षेत्र, किला क्षेत्र, मिनी बाईपास रोड पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान किला से मिनीबाईपास रोड तक सड़क के दोनों तरफ खराब सफाई को लेकर नगर स्वास्थ अधिकारी और उप नगर स्वास्थ अधिकारी व सफाई इंस्पेक्टर को टीम लगाकर सफ...