जयपुर, मई 16 -- राजस्थान में अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस टीम को गुरुवार देर रात चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में भारी विरोध का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंचे डीएसपी लाभूराम विश्नोई की निजी बोलेरो को खनन माफिया ने आग के हवाले कर दिया, जबकि पुलिस टीम जान बचाकर बनास नदी की ओर भागी। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।पुलिस पहुंची डंडे लेकर, माफिया उतरे लाठी,आग लेकर जानकारी के अनुसार, डीएसपी लाभूराम विश्नोई सरकारी गाड़ी थाने में छोड़कर निजी बोलेरो से कार्रवाई के लिए रवाना हुए थे। बनास नदी किनारे खनन रोकने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस की मौजूदगी के बाद माफियाओं ने लाठियों, पत्थरों और आग से जवाब दिया। इस दौरान बोलेरो में आग लगा दी गई। पुलिस कर्मी जान बचाने के लिए खेतों और नदी की ओर भागे।अफरा-तफरी में ट्रैक्टर चालक की मौत, पुलिस प...