रामपुर, सितम्बर 2 -- शहर में ज्वालानगर, अस्पताल रोड, माला रोड, सराय गेट आदि स्थानों पर कूड़ा करकट जमा रहता है। यहां गंदगी से हालत खराब हो चुके हैं। सड़क पर कूड़ा एकत्रित रहता है और इसका नियमित रूप में उठान भी नहीं होता है। इस वजह से यहां से निकलते समय लोगों का दुर्गंध में जीना मुहाल हो रहा है। यह स्थिति तब है कि जब बरसात का मौसम है और मच्छरों के पनपने से संचारी रोगों के बढ़ने की प्रबल संभावना है। दूसरी ओर गांवों में भी सफाई व्यवस्था का हाल पटरी से उतर चुका है। कहने को तो ग्राम पंचायतों में पंचायती राज विभाग की ओर से सफाई अभियान चलाया जा रहा है मगर स्थिति यह है कि गांवों में सफाई कर्मी सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहे हैं। शहर से सटी ग्राम पंचायतों में आगापुर, अजीतपुर, पसियापुरा, पंजाबनगर, बढ़पुरा शर्की, शहजादगनर, मड़ैयान उदयराज आदि म...