अलीगढ़, नवम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मातृ स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल रूप से जोड़ने की पहल 'मंत्रा ऐप' के जरिए भले ही तेजी से आगे बढ़ रही हो, मगर जमीनी स्तर पर 'ई-कवच आईडी' के साथ डेटा एंट्री अब भी अधूरी है। सितंबर में यहां कुल 6799 प्रसव दर्ज हुए, लेकिन इनमें से केवल 432 महिलाओं की डिलीवरी ही 'ई-कवच आईडी' के साथ रिकॉर्ड की जा सकी। स्पष्ट है कि तकनीकी का लाभ अभी तक पूरी तरह स्वास्थ्य तंत्र में समाहित नहीं हो पाया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जवां ब्लॉक ने मातृ स्वास्थ्य सेवाओं में सबसे अधिक प्रसव दर्ज किए हैं। कुल 3209 प्रसव में से 23 ही ई-कवच आईडी से जुड़ीं। इसके बाद अतरौली ब्लॉक में 796 प्रसव और 108 डिजिटल रिकॉर्ड हुए। चंडौस ने 700 प्रसव दर्ज किए, पर केवल 51 ई-कवच आईडी से जुड़े। वहीं, नगर निगम क्षेत्र में प्रसव और ...