बांदा, जुलाई 21 -- बांदा। संवाददाता एक ओर नपा स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को साफ-सुथरा बनाने के क्रम में आगे बढ़ रहा है, दूसरी तरफ शहर की गलियों और सड़कों पर जगह-जगह फैली गंदगी और कचरा इन दावों की पोल खोल रहा है। यह गंदगी सिर्फ आंखों को ही नहीं खटक रही, बल्कि इससे बीमारियों का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है। शहर के शंकर नगर, आजाद नगर, परशुराम तालाब, झील का पुरवा, शंभूनगर, छाबीतालाब सहित कई मोहल्लों में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर, नालियों में जमा गंदगी और सड़कों पर फैला कचरा स्थानियों और राहगीरों के लिए बीमारियों की वजह बना हुआ है। बरसात के मौसम में जगह-जगह लगा कूढ़े का ढेर परेशानी बन चुका है। इससे मच्छर और अन्य कीट पनपने लगे हैं। डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां तेजी से पांव पसार रही हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार शिकायतें करने के बावजूद नपा...