सीतापुर, अप्रैल 23 -- सीतापुर, संवाददाता। अर्थ दिवस के अवसर पर शहर के विजयलक्ष्मी नगर में खत्री सभा ने सोमवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इस दौरान ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर खत्री सभा के जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों की प्रतिभाओं में निखार आता है। इसलिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। प्रतियोगिता में विजयी होने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता में वर्ष तीन से छह वर्ष में जिया लेखवानी प्रथम व सानवि द्वितीय (दोनों सेक्रेड हार्ट इंटर कॉलेज) और तृतीय स्थान पर नेहान मेहरोत्रा (जीडी गोयनका) रहे। प्रतियोगिता में निर्ण...