फरीदाबाद, अक्टूबर 11 -- फरीदाबाद। अपराध जांच शाखा ऊंचा गांव की टीम ने गुरुवार को कागजों की गड्डी को असली नोटों की गड्डी बताकर ठगने के आरोप में दो महिलाओं और एक युवक के गिरफ्तार है। मुख्य आरोपी की पहचान दिल्ली के सोनिया विहार करावल नगर निवासी अतुल शर्मा के रूप में हुई है। आरोपी इन महिलाओं के साथ रहता था। इनको दिल्ली से लाने ले जाने का काम करता था। महिलाओं से पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने बैग में रख रुपयों की गड्डियां दिखाकर शिकायतकर्ता को झांसे में ले लिया और पैसे के लालच में आकर शिकायतकर्ता ने अपने आभूषण उतारकर उन्हें दे दिए थे। पुलिस ने शुकवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी अतुल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि महिलाएं पुलिस रिमांड पर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...