मेरठ, मई 1 -- मेरठ। अक्षय त़ृतीया पर बुधवार शाम कागजी बाजार पहुंची ब्रह्मपुरी पुलिस को भारी विरोध झेलना पड़ा। पुलिस एक चोर को लेकर माल बरामद करने पहुंची थी। देखते ही देखते बाजार खाली हो गया और कारोबारियों का पारा चढ़ गया। मामला बिगड़ता देख पुलिस बैरंग लौट गई। बाद में कारोबारियों ने एडीजी जोन भानु भास्कर से भी शिकायत की। कागजी बाजार में बुधवार शाम करीब सात बजे ब्रह्मपुरी थाने की माधवपुरम चौकी पर तैनात दरोगा अनुज कटियार पहुंचे। उनके साथ देहलीगेट थाना पुलिस भी थी। साथ ही वह एक चोर को लेकर भी आए थे, जिसने यहां किसी दुकान पर चोरी का सोना बेचा था। पुलिस एक दुकान पर पहुंची और वहां मौजूद कारोबारी को हड़काना शुरु कर दिया। अक्षय तृतीया की शाम बाजार में पुलिस देख कारोबारियों में खलबली मच गई। कारोबारी एकत्र होकर उस दुकान पर पहुंच गए, जहां पुलिस पहुंच...