सिद्धार्थ, अगस्त 11 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिले में संचालित बिना मान्यता वाले स्कूल-कोचिंग की जांच में शिक्षा विभाग की कार्रवाई कागजी आदेशों तक ही सिमट कर रह गई है। महीने भर पहले गठित हुई कमेटी के बाद अब तक किसी भी स्कूल या कोचिंग का निरीक्षण नहीं किया गया और न ही गैर मान्यता वाले संस्थानों की सूची तैयार की गई है, जबकि अन्य जिलों में शिक्षा अधिकारियों ने कई स्कूल बंद कराए हैं। शासन ने शिक्षा विभाग को जांच कमेटी गठित करते हुए बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों की जांच करने और उन पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। शासन के निर्देश पर जांच कमेटी तो बन गई, लेकिन कार्रवाई केवल कागजों तक ही सीमित रह गई। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की तरफ से सभी स्कूलों और संस्थानों के लिए आदेश भी जारी किया गया, जिसमें बिना मान्यता के चल रहे स्कूल संचालकों क...