समस्तीपुर, जनवरी 14 -- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत चलाया जा रहा फार्मर रजिस्ट्रेशन अभियान जिले के किसानों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक जिले के लगभग 50 प्रतिशत किसानों का फार्मर रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं हो सका है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन और ई-केवाईसी पूरा नहीं होगा, उन्हें सम्मान निधि की अगली किश्त का लाभ नहीं मिल पाएगा। इस चेतावनी के बाद ग्रामीण इलाकों में किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि बढ़ती खेती लागत, खाद-बीज और डीजल के दाम तथा अनिश्चित मौसम के दौर में पीएम किसान सम्मान निधि उनकी आर्थिक जरूरतों का अहम सहारा है। ऐसे में तकनीकी और कागजी अड़चनों के कारण योजना से बाहर होना उनके लिए गंभीर संकट पैदा कर सकता है। नए नियमों के तहत केवल उन्...