किशनगंज, जून 13 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के एक मोहल्ले में शुक्रवार को आठवीं की एक छात्रा का बाल विवाह होने वाला था लेकिन राहत संस्था, जस्टराइट फॉर चिल्ड्रेन, पुलिस एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सहयोग से टीम गठित कर इसे रूकवा दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार कागजिया पट्टी में आठवीं की एक छात्रा की शुक्रवार को बारात आने वाली थी, तैयारी पूरी हो गयी थी। इसी बीच इसकी सूचना बाल विवाह के खिलाफ काम करने वाली संस्था व बाल संरक्षण इकाई को मिल गयी। आननफानन में बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रवि शंकर तिवारी ने टीम गठित कर पुलिस बल के साथ एनजीओ की टीम को मौके पर भेजा। जब टीम आठवीं की छात्रा के घर पहुंची तो गांव के लोगों ने घेर लिया। फिर पुलिस ने बाल विवाह के बारे में विस्तार से जानकारी दी की लड़की का उम्र 18 वर्ष लड़का का उम्र 21 वर्ष से...