बोकारो, दिसम्बर 10 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्ड मोहल्लों में अवैध रूप से संचालित आरओ वाटर प्लांट का निगम की टीम नगर प्रबंधक राम श्रीवास्तव के नेतृत्व में औचक जांच किया। जिसमें बगैर निबंधित सहित मानक के विपरीत संचालित प्लांट को नोटिस देते हुए एक सप्ताह के अंदर कागजात जमा करने का निर्देश दिया। वही शहर में बोतलबंद पानी की गुणवत्ता सहित कागजातों का जांच किया गया। जिसमें अधिकांश बगैर पेपर के पानी बेचते पाए गए। जिसमें निगम की टीम ने सख्त हिदायत देते हुए निगम से निबंधन कराने सहित प्लांट संचालकों को तय मानकों का पालन करते हुए कारोबार करने की बात कही। उन्होनें कहा कि अभी तत्काल चेतावनी देते हुए कागजात बनाने को लेकर कहा जा रहा है। आगे अब सख्ती के साथ कार्रवाई करेंगे। बगैर कागजात व नियम विपरीत संचालित वाटर प्लांट को सील करने क...