सीवान, जुलाई 10 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत गणना प्रपत्र वितरण और भरकर बीएलओ एप पर अपडेट करने का कार्य इनदिनों तेजी से चल रहा है। इस दौरान मतदाताओं में कहीं-कहीं गणना प्रपत्र के साथ मांगे गए कागजात को लेकर उहापोह की स्थिति है। ऐसे में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने स्पष्ट रूप से मतदातओं से अपील किया है कि सबसे पहले गणना प्रपत्र को ठीक से भरकर अपने बीएलओ के पास जमा करने का कार्य करें। जहां तक गणना प्रपत्र के साथ मांगे जाने वाले जन्मतिथि, ईपीक सहित अन्य कागजात की बात है, तो जो कागजात उपलब्ध हो उसे गणना प्रपत्र के साथ लगा दें। अगर नहीं भी है, तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। गणना प्रपत्र को ठीक से भरकर जमा कर दें। ताकि उसे बीएओ एप पर अपडेट क...