सोनभद्र, मार्च 11 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील क्षेत्र के जाताजुआ और बघमंधवा टोले में नियम के विरुद्ध पत्थर पहाड़ों में ब्लास्टिंग का ग्रामीणों ने आरोप लगाया था। इसको गंभीरता से लेते हुए एसडीएम निखिल यादव ने मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाने के चलते ब्लास्टिंग कार्य पर रोक लगा दिया। जाताजुआ और बघमंधवा टोले में हो रही नियम के विरुद्ध हो रहे पत्थर पहाड़ों में ब्लास्टिंग से ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। इससे आए दिन होने वाले धमाकों से घरों की दीवारों में दरारें आ रही हैं। खेतों और घरों के बाहर लगे छज्जों पर पत्थर गिर रहे हैं। आसपास के रहवासियों के मुर्गी फार्म का संचालन प्रभावित हो रहा है, जिससे हमेशा लोग डरे हुए रहते हैं। ग्रामीण सूर्य प्रकाश यादव, बैजनाथ, मोहम्मद इस्राफील, अरविंद यादव, उर्...