बगहा, जनवरी 7 -- बेतिया। जल संसाधन विभाग के तिरहुत नहर प्रमंडल 1 एवं 2 समेत दोन नहर प्रमंडल रामनगर में नियमों की अनदेखी कर करोड़ों की निकासी की शिकायत मिलने पर मंगलवार को भी दो सदस्यीय विजिलेंस की टीम फाइलों के खंगालने में जुटी रही। जल संसाधन विभाग के विजिलेंस टीम का नेतृत्व इंजीनियर आयुष प्रकाश कर रहे है। विजिलेंस की टीम द्वारा मांगी जा रहे फाइलों को देने में विभाग के अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं। जांच टीम एक-एक आरोपी की सूक्ष्मता से जांच कर रही है। 7 जनवरी को दोन नहर प्रमंडल के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों के स्थल जांच की संभावना है। विजिलेंस की टीम के इस कार्रवाई से तिरहुत नहर प्रमंडल 1एंव 2 में दिन भर हड़कंप मचा रहा। विजिलेंस की टीम कई मामलों की जांच में जुटी हुई है। हालांकि अधिकारी जांच प्रभावित होने का हवाला देखकर कुछ भी बताने ...