मधेपुरा, जून 14 -- बिहारीगंज, निज प्रतिनिधिमवेशी हाट के मालिक व्यवसायी अविनाश कुमार सिंह उर्फ बमबम सिंह के पैतृक आवास सहित स्थानीय चार ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम शुक्रवार को कागजातों को खंगालने में देर शाम तक लगी रही। आयकर की चार टीमों के व्यवसायी के चार ठिकानों पर पहुंचने की खबर फैलते ही लोग सकते में आ गए। इस कार्रवाई को लेकर आयकर विभाग की टीम अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे। आयकर विभाग की चार टीमें अविनाश कुमार के पैतृक आवास, स्टेशन रोड मवेशी हाट परिसर के गेट पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान महावीर ऑटो, बिहारीगंज बस स्टैंड पर व्यवसायिक भवन और नया बाजार स्थित मक्का गोदाम पर शुक्रवार को करीब एक बजे एंटी राइट बटालियन के जवानों के साथ पहुंचीं। चारों ठिकानों पर पहुंचे आयकर के अधिकारियों ने किसी के अंदर - बाहर करने पर रोक लगा दी। इसके बाद टीम...