हजारीबाग, सितम्बर 3 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि। जिले के सरकारी स्कूलों में सहायक आचार्य पद पर नियुक्ति नियुक्ति को लेकर झारखंड राज्य अवर चयन पर्षद द्वारा 81 अभ्यर्थियों के नाम की अनुशंसा साइंस विषय में किया गया था। इन अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच में महज 25 अभ्यर्थी ही पास हो सके। इन अभ्यर्थियों को मंगलबार को नियुक्ति पत्र दे दिया गया। हालांकि पर्षद ने नियुक्ति के लिए जो सूची भेजी थी। उसे भी रद्द कर दूसरी संशोधित सूची जिला को भेज दिया है। इस बार 72 अभ्यर्थियों की सूची भेजी गई है। ऐसे में नौ अभ्यर्थी अब नियुक्ति सूची से सीधे बाहर हो गये है। जिन 25 अभ्यर्थियां को नियुक्ति पत्र दिया गया वे ऐसे अभ्यर्थी है जिनका नाम दोनों सूची में शामिल था। हालांकि पर्षद ने बचे हुए अभ्यर्थियों के कागजात अपने कार्यालय में वापस मांग लिया हैं। कागजातों की जां...