बागपत, नवम्बर 14 -- सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर तहसील में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजित विद्यालय के निर्माण के आदेश दिए है। अब बागपत के बाद बडौत तहसील के ककोर कलां गावं में जिले के दूसरे विद्यालय निर्माण के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। कार्यदायी संस्था भी नामित कर दी गई है। विद्यालय में प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होगी। बागपत तहसील के बालैनी में जहां पहला मुख्यमंत्री माडल कंपोजिट विद्यालय का निर्माण चल रहा है। वहीं अब बड़ौत तहसील के काकौर कलां गांव में चार एकड़ भूमि का चयन कर लिया गया है। यहां भी 25 करोड़ रुपये की लागत से विद्यालय का निर्माण होगा। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है, जहां से विद्यालय निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था नामित कर दी गई है। उम्मीद है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा...