जहानाबाद, अक्टूबर 10 -- काको ,निज संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत हाटी मोड़ स्थित एक इंजीनियरिंग वर्क्स की दुकान में तोड़फोड़ कर नकदी लूट लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर मुंशी इंजीनियरिंग वर्क्स के मालिक महेश विश्वकर्मा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वे किसी काम से पटना गए थे। इसी दौरान उनकी दुकान पर चार मिस्त्री काम कर रहे थे। शाम में उन्हें जानकारी मिली कि एक महिला सहित तीन लोग दुकान पर पहुंचे और तोड़फोड़ करने लगे। विरोध करने पर मि्त्रिरयों के साथ मारपीट की गई तथा गल्ले में रखे करीब 15 हजार रुपये लेकर सभी फरार हो गए। घटना की सूचना मि्त्रिरयों ने तुरंत डायल 112 को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि ऐसी किसी घटना की औपचारिक सूचना अब तक था...