जहानाबाद, जून 10 -- काको ,निज संवाददाता। काको स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर में मंगलवार को एक अनोखी घटना घटी, जब एक युवक और युवती की अचानक शादी हो गई। यह शादी पहले से तय नहीं थी, लेकिन हालात कुछ ऐसे बने कि दोनों परिवारों की मौजूदगी में विवाह संपन्न हुआ। जानकारी के अनुसार, युवक धामापुर गांव का रहने वाला है और युवती जहानाबाद शहर के राजा बाजार की निवासी है। कुछ साल पहले दोनों के बीच प्रेम संबंध था, लेकिन समय के साथ उनका रास्ता अलग हो गया। युवती की शादी किसी और से हो चुकी थी, लेकिन बाद में उसका वैवाहिक रिश्ता टूट गया। इधर युवक की शादी भी एक दूसरी लड़की से तय हो गई थी। तभी युवती को यह पता चला कि उसका पुराना साथी अब शादी करने जा रहा है। जिसके पश्चात युवती के परिवार ने बातचीत के बाद युवक को मंदिर बुलाया और फिर दोनों की शादी मंदिर में करा दी। मंदिर म...