जहानाबाद, नवम्बर 30 -- मोटर मरम्मत के बाद रविवार शाम 7 बजे से पानी की आपूर्ति फिर शुरू 35 एचपी मोटर अचानक जल जाने से नगर पंचायत के एक बड़े हिस्से में जलापूर्ति पूरी तरह ठप हो गई थी काको, निज संवाददाता। नगर पंचायत काको में पाँच दिनों से जारी पेयजल संकट आखिरकार रविवार की शाम समाप्त हुआ, जब खराब हो चुके मोटर को मरम्मती के बाद लगभग संध्या 7 बजे जलापूर्ति पुन: बहाल कर दी गई। इस तरह विगत कई दिनों से सूखे नलों से परेशान लोगों ने पानी आते ही राहत महसूस की। ज्ञात हो कि बुधवार को मिडिल स्कूल के समीप स्थित जलमीनार का 35 एचपी मोटर अचानक जल जाने से नगर पंचायत के एक बड़े हिस्से में जलापूर्ति पूरी तरह ठप हो गई थी। इस तकनीकी खराबी का सीधा असर आधी आबादी पर पड़ा और तब से पूरे क्षेत्र में दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित थी। पेयजल संकट के दौरान हैंडपंपों और निजी समर...