जहानाबाद, जनवरी 30 -- काक़ो, निज संवाददाता एसपी अपराजित लोहान के निर्देश पर अपराधियों तथा वारंटीओ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में काक़ो तथा पाली थाने की पुलिस ने अलग-अलग गांव में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में काको थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि घूरन बिगहा गांव में छापेमारी कर हत्या के मामले के आरोपित लोभी यादव उर्फ श्रीकांत यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं पाली थाना अध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया कि मखदुमपुर बलिया टोला से मारपीट तथा हत्या के प्रयास के आरोपित रामजी प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...