जहानाबाद, अक्टूबर 5 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के काको मोड़ के समीप रविवार को दो टेम्पो चालकों के बीच मारपीट की घटना हुई, जिसमें काको थाना क्षेत्र के देवरथ गांव के निवासी टेंपो ड्राइवर अमरजीत कुमार और काको के हीं खालिसपुर गांव के निवासी टेंपो चालक सोनू कुमार घायल हो गए। ऊक्त दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। घटना के संबंध में बताया गया है कि दशहरे के दिन भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। पूर्व से दोनों के बीच मनमूटाव चल रहा था। रविवार को दोपहर में काको मोड़ पेट्रोल पंप के पास टेम्पो खड़ा करने और पैसेंजर को अपने-अपने वाहन में बिठाने को लेकर फिर से विवाद हुआ। दोनो के बीच बात बढ़ गई। दोनों के समर्थक भी जुट गए और जमकर मारपीट होने लगी जिसमें ऊक्त दोनों घायल हो गए। बीच सड़क पर मजमा लग गया। वहां पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवान भी वहां प...