जहानाबाद, अगस्त 26 -- काको, निज संवाददाता। बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की सक्रियता और लगातार सघन जांच अभियान के बावजूद कारोबारी नये-नये तरीके अपनाकर बच निकल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग और गश्ती अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को भेलाबर ओपी पुलिस गश्ती पर थी। तभी किशुनपुर गांव के पास एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखते ही बोरी फेंककर फरार हो गया। तलाशी में बोरी से 15 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। ओपी प्रभारी ने बताया कि फरार कारोबारी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध शराब कारोबार पर पुलिस की कड़ी नजर है और आने वाले दिनों म...