जहानाबाद, सितम्बर 20 -- मृतक को दी श्रद्धांजलि, 25 लाख रुपए मुआवजा देने की नेताओं ने की मांग कहा दोषियों की हो गिरफ्तारी, शीघ्र मिले सजा जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। 17 सितंबर को काको बाजार में पखनपुर गांव के निवासी सब्जी विक्रेता मोहम्मद मोहसिन आलम की हत्या के विरोध में इंडिया गठबंधन के बैनर तले शनिवार की शाम जहानाबाद शहर में कैंडल मार्च निकाला गया और मृत सब्जी विक्रेता को श्रद्धांजलि दी गई। मार्च में शामिल नेताओं ने कहा कि पैशाचिक स्वभाव के बहशी व्यक्ति के द्वारा सब्ज़ी विक्रेता की काको बाजार में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इंडिया गठबंधन के सभी दलों ने ऊक्त हत्याकांड की कड़ी निंदा की है। ऊक्त हत्याकांड के विरोध में अस्पताल मोड़ से अरवल मोड तक कैंडल मार्च निकाला गया और मृतक को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। नेताओं ने कहा कि इस हत्याकांड ने नीतीश क...