जहानाबाद, अक्टूबर 13 -- काको, निज संवाददाता। एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर जिले में शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में काको पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस टीम ने काको बाजार में दो लोगों को हंगामा मचाते देखा। पूछताछ और जांच में उनके शराब पीने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान पाली पोखर गांव निवासी कबिन्द्र कुमार तथा नदियामा गांव निवासी मनीष कुमार के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...