जहानाबाद, मई 4 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ द्वारा गंगा सप्तमी पर्व के अवसर पर निर्मल गंगा अभियान के अंतर्गत काको विष्णु मंदिर तालाब के तटों पर स्वच्छता एवं जनजागरण का कार्यक्रम चलाया गया एवं तटों की सफाई भी की गई। उपस्थित जनसमुदाय से निवेदन पूर्वक आग्रह किया गया कि तालाब में किसी प्रकार का कूड़ा-कचरा ना फेंके एवं तालाब को साफ रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।क्योंकि स्वच्छता में ही भगवान का वास होता है। वहीं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन काको प्रखंड के बड़की मुरारी गांव में सुरेश कुमार के निजी जमीन पर किया गया। फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र के सस्वर उच्चारण एवं पौधों का पूजन कर किया गया। इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम ...