जहानाबाद, अगस्त 7 -- एसडीपीओ ने घटनास्थल का लिया जायजा, जल्द गिरफ्तारी का दिया निर्देश काको ,निज संवाददाता। काको थाना क्षेत्र के एनएच 33 पर युवक के साथ हुई लूटपाट और चाकूबाजी की घटना को दो दिन से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस अब तक अपराधियों को चिन्हित करने में असफल रही है। थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई इस वारदात ने पुलिस गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे। इस मामले में गुरुवार को एसडीपीओ टू संजीव कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और काको थाना पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों की पहचान का प्रयास जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक की पहचान प्रेमसागर कुमार के रूप में हुई है, जो वर्तमान में चंदौरा गांव स्थित अप...