जहानाबाद, नवम्बर 27 -- मोटर जलने से बाजार के आधे हिस्से में पानी की आपूर्ति बाधित मिडिल स्कूल स्थित जलमीनार का मोटर जलने से कई मोहल्ले के लोग परेशान काको, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत नगर पंचायत काको के पश्चिमी छोर पर स्थित मिडिल स्कूल के समीप अवस्थित जलमीनार की 35 हार्स पावर मोटर अचानक जल जाने से कई मोहल्ले में पिछले 48 घंटे से जलापूर्ति पूरी तरह ठप हो गया है। नगर पंचायत काको के इस प्रमुख जलस्रोत के बंद पड़ते ही क्षेत्र की आधी आबादी गंभीर पेयजल संकट की चपेट में आ गई है। स्थिति यह है कि लोग अपनी दैनिक जरूरतें पूरी करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर लगे हैंडपंपों तथा आसपास के घरों में लगे निजी समर्सिबल पर निर्भर हो गए हैं। जलापूर्ति बाधित होने के बाद बुधवार की सुबह कनीय अभियंता सूरज कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया। शुरुआती अनुमान में...