जहानाबाद, फरवरी 5 -- काको, निज संवाददाता काको बाजार में दिनदहाड़े दो युवतियों के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। आश्चर्यजनक बात है कि युवतियों ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनकी मां के साथ मारपीट कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवतियां आपस में बहन या रिश्तेदार हैं और किसी काम से एक महिला (मां) के साथ बाजार आई थीं। इसी दौरान दो युवकों ने उनके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। युवतियों ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने धमकाने की कोशिश की। जिसे देख युवतियों की मां जब उन्हें बचाने आईं, तो मनचलों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी, जिससे बाजार में हड़कंप मच गया। बाजार में सरेआम बुधवार को दिन में हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोग गुस्से में हैं। लोगों ने पुलिस की गश्ती व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए दोषियों के खिलाफ...