जहानाबाद, नवम्बर 28 -- जलमीनार के मोटर में खराबी के कारण तीसरे दिन पानी की नहीं हुई आपूर्ति सार्वजनिक हैंडपंपों पर पानी लेने के लिए लोगों की लग रही भीड़ रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए पानी न मिलने पर लोग मजबूरन सार्वजनिक हैंडपंपों और आसपास के घरों में लगे निजी समर्सिबल पर लगा रहे कतार काको, निज संवाददाता। नगर पंचायत काको में तीसरे दिन शुक्रवार को भी जलआपूर्ति नहीं हो सकी। जिसके कारण बाजार में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। प्रखंड मुख्यालय के पश्चिमी छोर पर स्थित मिडिल स्कूल के समीप जलमीनार के 35 एच.पी. मोटर अचानक जल जाने के कारण पिछले तीन दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह ठप है। नगर पंचायत के इस प्रमुख स्रोत के बंद पड़ते ही नगर पंचायत की आधी आबादी जल संकट की चपेट में आ गई है। बुधवार से ही प्रभावित वार्ड के लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त है। रोज़मर्र...