जहानाबाद, अगस्त 18 -- काको, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार स्थित विष्णु मंदिर के पास मिनरल वाटर प्लांट में काम करने वाले 15 वर्षीय किशोर की सोमवार सुबह करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान काको निवासी भूषण मिस्त्री के पुत्र शैलेश कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार शैलेश रोज़ की तरह प्लांट में काम करने गया था कि अचानक शॉर्ट सर्किट की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बिजली से अलग कर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे तो कोहराम मच गया। मृतक के पिता भूषण मिस्त्री ने प्लांट के मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि बेटे को करंट लगा था तो तत्काल सूचना क्यों नहीं दी गई और उसे नज़दीकी अस्पत...