जहानाबाद, मई 19 -- काको, निज संवाददाता। आतंकवाद के विरुद्ध भारतीय सेना के द्वारा संचालित ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के जश्न में सोमवार को काको में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में दल विशेष के सैकड़ों लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर मुख्य सड़कों पर मार्च किया। पूरा इलाका भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद, और जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है जैसे नारों से गूंज उठा।एन डी ए कर बैनर तले आयोजित तिरंगा यात्रा का भाजपा काको मंडलअध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया। मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार उर्फ मंटू शर्मा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य ताकत और सरकार की राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने कहा, "हमारे जवानों ने जिस साहस और पराक्रम का परिचय दिया है, उस पर हम सबको गर्व है। यह यात्रा उनके सम्मान और युवाओं...