जहानाबाद, नवम्बर 7 -- काको ,निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र काको में शुक्रवार को एनडीए ने एक भव्य रोड शो का आयोजन किया। इस दौरान क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। एनडीए नेताओं ने जनता से अपने गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की। रोड शो में पूर्व सांसद अरुण कुमार, एनडीए प्रत्याशी ऋतुराज, समाजसेवी अरशद इमाम समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। नेताओं का काफिला जब नगर के मुख्य मार्गों से गुज़रा तो जगह-जगह समर्थकों ने ढ़ोल -बाजे व फूलमालाओं और नारों के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि विकास, सुशासन और स्थिरता एनडीए सरकार की पहचान रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताएगी। रोड शो ...