जहानाबाद, सितम्बर 24 -- काको, निज संवाददाता स्थानीय बाजार में गत 17 सितंबर को चूंगी वसूली के मामूली विवाद के दौरान सब्जी विक्रेता मोहम्मद मोहसिन की हत्या के मुख्य आरोपी विकी पटेल ने पुलिस की दबिश के बाद बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ कल ही गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि विकी पटेल के आत्मसमर्पण से मामले की जांच में तेजी आएगी और हत्या में शामिल अन्य संदिग्धों तक पहुँचने में मदद मिलेगी। साथ ही, घटना के वास्तविक कारण भी स्पष्ट होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...