जहानाबाद, जून 20 -- शॉर्ट सर्किट से लगी आग, समय रहते पाया गया काबू काको ,निज संवाददाता। काको बाजार स्थित एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में शुक्रवार की शाम अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते- देखते में दुकान में रखे कीमती कपड़े जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। गोल्डन रेडीमेड नामक दुकान के प्रोपराइटर मो. इरशाद ने बताया कि घटना के वक्त दुकान बंद थी। पास के दुकानदारों ने जब धुआं उठते देखा तो मौके पर पहुंचे और तत्काल इसकी सूचना मुझे और अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान लगभग चार लाख रुपये मूल्य के रेडीमेड कपड़े जलकर राख हो गए। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग व अग्निशमन दल के प्रयास से समय रहते आग प...