जहानाबाद, मई 10 -- कार्यपालक पदाधिकारी ने सड़क किनारे डंप किए गए निर्माण सामग्री को किया जब्त कई लोगों को 24 घंटे में हटाने की दी गयी चेतावनी काको, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर प्रशासन ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे रखे गए निर्माण सामग्री को जब्त कर लिया। शहर में लग रहे जाम की समस्या के बाद नगर प्रशासन ने यह कार्यवाही की है। ताकि ट्रैफिक जाम और राहगीरों की परेशानी दूर किया जा सके। अभियान का नेतृत्व कार्यपालक पदाधिकारी प्रेमस्वरूपम ने किया, जिसमें काको थाना की पुलिस टीम ने भी सहयोग प्रदान किया। विदित हो कि स्थानीय दुकानदार विशेष कर गृह निर्माण सामग्री विक्रेताओं द्वारा सड़क के किनारे गिट्टी, बालू और अन्य निर्माण सामग्री संग्रह कर बेची जाती है, जिससे न केवल आमजन को चलने में दिक्कत हो रही थी, बल्कि यात...