जहानाबाद, अप्रैल 26 -- गर्मी से पूर्व मेंटेनेंस पर खर्च हुए लाखों, फिर भी ट्रिपिंग की समस्या जस का तस रोजाना 4 से 5 घंटे की कटौती से आमजन परेशान, जलापूर्ति पर भी पड़ रहा असर काको, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में भीषण गर्मी व लू चलने से लोग बेहाल हैं। वहीं गर्मी की शुरुआत के साथ ही बिजली संकट ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। प्रशासन द्वारा गर्मी से पहले निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कई बार मेंटेनेंस के नाम पर बिजली काटी गयी। साथ ही तार- पोल की मरम्मत पर लाखों रुपये खर्च किए गए। लेकिन उसका कोई लाभ लोगों को नहीं मिल रहा आ रहा। पावर कट और ट्रिपिंग की समस्या जस का तस है। प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों प्रतिदिन 4 से 5 घंटे तक की बिजली कटौती आम हो चुकी है। गर्मी और उमस के बीच पंखा, कूलर, फ्रिज जैसे उपकरण ...