जहानाबाद, नवम्बर 22 -- काको, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के निर्देश पर वारंटियों और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत काको थाना पुलिस ने अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर चार वारंटियों को गिरफ्तार किया। थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इस्लामचक गांव में छापेमारी कर सुनील पंडित और विजय पंडित को गिरफ्तार किया गया। वहीं गुलामीचक गांव से रविन्द्र यादव और हाजिसराय से विपिन शर्मा को पकड़ा गया है। थाना अध्यक्ष के अनुसार चारों के खिलाफ न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट निर्गत था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...