जहानाबाद, अप्रैल 19 -- काको नगर पंचायत में निकाली गयी स्वच्छता रैली काको ,निज संवाददाता स्वच्छता के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से शनिवार को नगर पंचायत काको में रैली निकाली गयी। इस रैली में नगर पंचायत कर्मियों के साथ-साथ स्कूली बच्चों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर पंचायत कार्यालय से हुई, जहां से रैली विभिन्न मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान स्वच्छता का संदेश देने वाले नारे लगाए गए और पोस्टरों के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया गया। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी प्रेमस्वरुप ने झंडी दिखा कर रवाना करने से पूर्व अपने संबोधन में बताया कि इस रैली का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और अपने आस-पास सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित करना...