जहानाबाद, अक्टूबर 6 -- साइबर ठगों ने दस बार में उड़ाई रकम, पीड़ित ने साइबर थाने में दी शिकायत काको ,निज संवाददाता। काको थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने स्थानीय निवासी मंटू कुमार के बैंक खाते से दस बार में कुल 95 हजार रुपए उड़ा लिये। बताया जाता है कि ठगों ने किसी फर्जी माध्यम से पहले 9 बार में 10-10 हजार रुपए और एक बार में 5 हजार रुपए की निकासी की। यह पूरी रकम मगध बिहार ग्रामीण बैंक के बीबीपुर शाखा से ट्रांसफर की गई। पीड़ित मंटू कुमार ने सोमवार की शाम करीब पांच बजे साइबर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि खाते से लगातार धनराशि की निकासी होती रही, जिसकी जानकारी उन्हें देर से मिल पाई। खाते से पैसे कटने की सूचना मिलते ही उन्होंने बैंक अधिकारियों और ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क किया, लेकिन तब तक पू...