जहानाबाद, मई 19 -- काको, निज संवाददाता भारतीय जनता पार्टी काको उत्तरी मंडल की कार्यसमिति की एक अहम बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई। मंडल अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार उर्फ मंटू शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संगठन को मजबूत बनाने और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष कुमार अवधेश और भाजपा जिला प्रवक्ता रविशंकर चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव को लेकर सजग रहने और बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक सक्रिय करने का आह्वान किया।पूर्व जिलाध्यक्ष कुमार अवधेश ने कहा कि चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित जनसंपर्क करना होगा। उन्होंने कहा, "पार्टी की नीति और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना ही हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।"वहीं...