रायबरेली, अगस्त 9 -- रायबरेली, संवाददाता। काकोरी शताब्दी महोत्सव का आयोजन शहीद स्मारक मुंशीगज में किया गया, जिसमें वीर सपूतों को याद किया गया। वहीं पौधे भी अतिथियों ने लगाए। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने शहीद स्तंभ पर पुष्प चक्र से चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। भाजपा जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी ने कहा कि देश की एकता व सम्मान सबसे पहले है। काकोरी ट्रेन एक्शन के वीर शहीदों को नमन व स्मरण करने के लिए हम सभी एकत्रित हुए है। शहीदों के बलिदान कारण ही हम देश में आज आजाद है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने भी वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन एक घटना ही नहीं बल्कि इसका संदेश बहुत व्यापक था। काकोरी घटना से देश भक्ति की आग हर जन के दिलों में प्रज्ज्वलित हुई। इस घटना का देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न...