लखनऊ, मई 23 -- लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे हैं। गुरुवार को प्रवर्तन टीम ने काकोरी व दुबग्गा क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही 05 अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। जिसमें डेवलपर्स द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल, साइट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया। प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि बजरंगी, सुजीत व अन्य द्वारा काकोरी के कठिंगरा में आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर सेंट एन्टोनी स्कूल के सामने लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग का कार्य किया गया था। वहीं, मान सिंह, मोहम्मद इस्माइल व अन्य द्वारा काकोरी में कठिंगरा रोड पर लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग का करते हुए अवैध क...