पलामू, अगस्त 17 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। काकोरी कांड की शताब्दी वर्ष के अवसर पर तहजीब फाउंडेशन ने नगर भवन में कला और साहित्य को समर्पित भव्य कार्यक्रम बज्म-ए-तहजीब का आयोजन किया। कार्यक्रम तीन सत्रों में सम्पन्न हुआ। ध्यक्षता फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष प्रेम भसीन ने की। उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रघुवंश नारायण सिंह, व्यवसायी नवल तुलस्यान एवं प्रभात अग्रवाल, संरक्षक अविनाश देव, अध्यक्ष प्रेम भसीन और महासचिव डॉ अशरफ जमाल अश्क ने संयुक्त रूप से किया। महासचिव ने कहा 79वां स्वतंत्रता दिवस विशेष है। क्योंकि 2025 काकोरी कांड की शताब्दी है। यह कोई साधारण घटना नहीं बल्कि स्वतंत्रता आंदोलन की निर्णायक कड़ी थी। अशफाक उल्ला खां ने फरारी के दिनों में मेदिनीनगर को अपना आश्रय स्थल बनाया और नगर पालिका में कार्य किया। मुख्य आकर्षण दास्तानगोई दास्तान-ए-अशफाक रहा...