लखनऊ, मई 12 -- काकोरी के करझन गांव में सोमवार सुबह निर्माणाधीन मकान की छत पर लोहे की सरिया उठाते वक्त हाईटेंशन लाइन से चिपक गई। इससे तेज धमाके के साथ युवक मिथुन रावत (30) करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन युवक को निजी अस्पताल लेकर भागे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर के मुताबिक करझन गांव निवासी मिथुन रावत मेट्रो में संविदा पर सफाई कर्मचारी के पद पर तौनत था। मिथुन के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। छत पर पड़े लोहे की सरिया को उठाते समय बगल से निकली हाईटेंशन लाइन से छू गयी, जिससे करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में पत्नी शालिनी रावत और तीन माह की दु...