लखनऊ, सितम्बर 29 -- काकोरी उपकेंद्र के तहत बिजली कटौती व नगर पंचायत में स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन, सभासदों और बिजली अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान चेयरमैन व सभासदों ने स्मार्ट मीटर तेज चलने की शिकायत की। साथ ही अघोषित बिजली कटौती का विरोध किया। जिस पर अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों को स्मार्ट मीटर की खूबियां बताकर मीटर लगवाने के लिए प्रेरित करें। काकोरी नगर पंचायत रोहित साहू ने बिजली कटौती व स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर हो रहे विरोध को लेकर एक्सईएन, एसडीओ को पत्र लिखा था। जिस पर अमौसी जोन के मुख्य अभियंता महफूज आलम, अधिशासी अभियंता सुदेश कुमार सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। इस दौरान चेयरमैन रोहित साहू ने शीतला मंदिर फीडर से गांव की जोड़ी गई लाइन को हटाने, जर्जर पोल, घरों के ऊपर से निकली...