लखनऊ, मई 25 -- काकोरी, संवाददाता। काकोरी नगर पंचायत में विकास कार्यों को लेकर कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया है। पांच करोड़ की लागत से सड़कें, पेयजल व लाइट आदि की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। नगर पंचायत अध्यक्ष रोहित साहू ने बताया कि 13 वार्डों में तीन करोड़ की लागत से सड़कें बनवाई जाएंगी। दसदोई में एक अंत्येष्ठि स्थल बनेगा। इमामबाग में तालाब का सौंदर्यकरण और पेयजल के लिए वार्डों में वाटर कूलरों की व्यवस्था की जाएगी। गीला कूड़ा संग्रहित करने के लिए वेट वेस्ट कूड़ा प्लांट, नौ ई रिक्शा और 13 तीन पहिया वाहन लाए गए हैं। तीन शौचालयों का उद्घाटन किया गया। वार्डों में मार्ग प्रकाश व्यवस्था के लिए तीन हाईमास्ट लाइट, पोल लाइट लगाई जाएंगी। इस मौके पर मलिहाबाद विधायक जय देवी, विजय मौर्य, अधिशासी अधिकारी सुदेश यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन...